लातेहार, मई 10 -- लातेहार प्रतिनिधि। शहर के सरस्वती विद्या मंदिर में शनिवार को मातृहस्तेन भोजन सह अभिभावक गोष्ठी हुई। कक्षा अरुण उदय और प्रभात की माताओं द्वारा भोजन लाकर विद्यालय में अपनी हाथों से बच्चों को भोजन कराया गया। कार्यक्रम में गो ग्रास निकलवा कर भोजन मंत्र कराया गया। अपने अनुभव कथन के माध्यम से विद्यालय के मुख्य अतिथि रितु रानी, विभा पांडे एवं अर्चना शुक्ला ने अपने-अपने विचारों को साझा किया। इसके बाद माताओं की गोष्ठी का भी आयोजन किया गया। इस गोष्ठी में विभाग निरीक्षक नीरज कुमार लाल, विद्यालय के प्रधानाचार्य उत्तम कुमार मुखर्जी, मुख्य अतिथि में रितु रानी ,अर्चना शुक्ला एवं विभा पांडे उपस्थित थी। मौके पर वाटिका प्रमुख गीता कुमारी के द्वारा स्वर्ण प्राशन के बारे में जानकारी दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...