विकासनगर, दिसम्बर 28 -- सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल मांडूवाला में रविवार से शीतकालीन आनंद अध्ययन शिविर का शुभारंभ हवन व पूजा-अर्चना के साथ किया गया, जो 20 जनवरी तक चलेगा। इस विशेष अध्ययन शिविर का उद्देश्य विद्यार्थियों को परीक्षा की तैयारी के साथ-साथ मानसिक रूप से सशक्त, प्रसन्नचित्त एवं आत्मविश्वासी बनाना है। प्रधानाचार्य राकेश मैंदोला ने बताया कि इस शिविर में मोटिवेटर एवं शिक्षाविद सविता तायल विद्यार्थियों को ध्यान, योग व एकाउंट्स जैसे विषयों में मार्गदर्शन प्रदान करेंगी। एक शैक्षिक मोटिवेटर के रूप में वे विद्यार्थियों में एकाग्रता, सकारात्मक सोच, लक्ष्य निर्धारण एवं परीक्षा तनाव से मुक्ति पर विशेष कार्य करेंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...