भागलपुर, जुलाई 30 -- कहलगांव, निज प्रतिनिधि सरस्वती विद्या मंदिर पकड़तल्ला में बुधवार को गोस्वामी तुलसीदास की जयंती मनाया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य मिथिलेश राय ने जयंती कार्यक्रम में बच्चों,आचार्यों को संबोधित करते हुए कहा कि श्रीरामचरितमानस के रचयिता हिन्दी साहित्य के मूर्धन्य कवि गोस्वामी जी की सर्वश्रेष्ठ रचना है। भगवान राम के जीवन चरित्र का वर्णन मानव जीवन के कल्याण के लिए है।इसके अध्ययन से मानव जीवन सफल हो जाता है।सभी को इसका नियमित पाठ करने,से जीवन की बाधाएं दूर हो जाती है। कार्यक्रम प्रमुख राजीव रंजन सिंह, लालमुनि सिंह, महेश मंडल, कुश, प्रीति भारती, तन्नू, खुशी, वर्षा, साक्षी, अंशिका, आदित्य, आयुष, अमरजीत, मानसी आदि ने अपनी बातें रखीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...