मथुरा, नवम्बर 22 -- 36वीं अखिल भारतीय राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता 13 से 16 नवंबर तक श्रीजी बाबा सरस्वती विद्या मंदिर, मथुरा में हुई। जिसमें देश के सभी प्रांतों की टीमों ने प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता में सरस्वती विद्या मंदिर, कोसीकलां के 10 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। सराहनीय प्रदर्शन करते हुए खिलाड़ियों ने 4 गोल्ड मेडल, 2 सिल्वर मेडल और 4 ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त करके विद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन किया। इसके अतिरिक्त सरस्वती विद्या मंदिर, कोसीकलां की बाल वर्ग की टीम ने ओवर ऑल चौंपियन शिप की ट्रॉफी पर भी कब्जा जमाया। राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 4 खिलाड़ियों का चयन प्रतियोगिता हेतु किया गया है। जिसमें प्रतिभाग करने ये खिलाड़ी आगे इंदौर तथा पुणे जायेंगे। शुक्रवार को विद्यालय में एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें प्...