पीलीभीत, अप्रैल 27 -- पूरनपुर, संवाददाता। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में इस बार हाईस्कूल में छात्र ही हाबी रही। बालिकाएं स्कूल की टॉपटेन सूची में स्थान नहीं बना सकीं। वहीं इंटर में महज चार छात्राएं ही सूची में स्थान पा सकी है। ओवरऑल कालेज में छात्रों का ही दबदबा कायम रहा। यूपी बोर्ड परीक्षा में इस बार सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में छात्रों ने छात्राओं को आगे नहीं निकलने दिया। जिला और कॉलेज की टॉपटेन सूची में कॉलेज की छात्रा स्थान नहीं पा सकी है। हाईस्कूल में कॉलेज के दो छात्रों ने पहला और दूसरा स्थान पाकर कॉलेज का दबदबा कायम रखा। छात्र चित्रांक ने जिले में टॉप किया तो गांव जोगराजपुर के छात्र देवांश गुप्ता ने जिले में दूसरा स्थान पाया है। कॉलेज की टापटेन सूची में कोई भी बालिका स्थान नहीं पा सकी है। हाईस्कूल की टापटेन सूची में जिल...