अररिया, मई 14 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। रानी सरस्वती विद्या मंदिर फारबिसगंज के छात्र-छात्राओं ने सीबीएसई 10 वीं एवं 12 वीं बोर्ड की परीक्षा में शानदार सफलता अर्जित करते हुए विद्यालय समेत अररिया जिला में परचम लहराया है। उल्लेखनीय है कि दसवीं बोर्ड की परीक्षा में विद्यालय के छात्र कौटिल्य कुमार एवं भूपेश कुमार को 95 फीसदी अंक प्राप्त हुआ है। वहीं तनु भारती, शिवम राज एवं हिमांशु कुमार को 94 फीसदी अंक प्राप्त किया है। वहीं 12 वीं कक्षा के वाणिज्य संकाय में विद्यालय के छात्र विशाल देव ने 95.2 फीसदी अंक लाकर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। जबकि तृप्ति नयन को 92 फीसदी, कुमारी रिया को 81 फीसदी अंक प्राप्त हुआ है। विज्ञान संकाय में कुमार आदित्य ने 90 फीसदी, कोमल भारती 84.2 फीसदी, पलक भारती 84 फीसदी, जयंती केसरी को 81फीसदी अंक प्राप्त किया है। विद्...