बक्सर, अगस्त 25 -- युवा के लिए ----- बक्सर। विद्या भारती संस्थान द्वारा आयोजित अखिल भारतीय स्तर के विभिन्न विषयों के प्रश्न मंच व मॉडल निर्माण प्रतियोगिता के दूसरे चरण में सिन्ही आरा में आयोजित गत शनिवार व देर रात रविवार तक चली प्रतियोगिता में सरस्वती विद्या मंदिर, सिविल लाइन के छात्र-छात्राओं ने भोजपुर विभाग के 22 विद्यालयों में सबसे ज्यादा स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक जीत कर सर्वश्रेष्ठ विद्यालय होने का गौरव प्राप्त किया है। सभी प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करनेवाले छात्र-छात्राओं का दल आगामी प्रांत व क्षेत्र स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 05 सितंबर को भागलपुर के लिए रवाना होंगे। प्रधानाचार्य शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि अपना विद्यालय पिछले तीन बार से विभाग स्तर पर सर्वश्रेष्ठ विद्यालय घोषित होता आ रहा है। इस बार भी छात...