रांची, जुलाई 19 -- मैकलुस्कीगंज, प्रतिनिधि। सरस्वती विद्या मंदिर करकट्टा में शनिवार को फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन डॉ देवनाथ गंझू के द्वारा फीता काट कर किया गया। यह मैच बाल वर्ग और किशोर वर्ग के बीच खेला गया। सेमी फाइनल मैच कक्षा नवम और कक्षा दशम के छात्रों के बीच खेला गया, जिसमें खेल का अच्छा प्रदर्शन करते हुए कक्षा नवम को दो गोल से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया । फाइनल मैच किशोर वर्ग तथा बाल वर्ग के बीच खेला गया, जिसमें किशोर वर्ग बाल वर्ग को दो एक गोल से मात देकर मैच जीत लिया। अंत में सभी खिलाड़ियों को विद्यालय प्रबंधन के द्वारा मेडल देकर सम्मानित किया गया। मैच के सफल आयोजन में सूरज और गोविंद का सराहनीय योगदान रहा। डॉ देवनाथ गंझू के द्वारा विद्यालय के छात्रों को खेलने के लिए फुटबॉल दिया गया। इस मौके पर प्रधानाच...