रामपुर, नवम्बर 20 -- बुधवार को नगर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में रानी लक्ष्मीबाई की जयंती बड़े ही धूमधाम के साथ मनाई गई। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता कौशल उपाध्याय और सरिता ने संयुक्त रूप से मां शारदे और रानी लक्ष्मीबाई की चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने लक्ष्मीबाई के जीवन परिचय के बारे में छात्र-छात्राओं को जानकारी दी। वही रानी लक्ष्मी बाई के जीवन से प्रेरणा लेकर उनके पद चिन्हों पर चलने की अपील की।इस दौरान कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधन समिति के पदाधिकारी सहित समस्त शिक्षक गण उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...