बिजनौर, मई 17 -- अफजलगढ़। विद्यालय की गतिविधियों के क्रियान्वयन में सहयोग के लिए विद्यालय में छात्र संसद का गठन कर नवनिर्वाचित पदाधिकारी छात्र-छात्राओं को कार्य तथा पद की शपथ दिलाई गई। शनिवार को यहां स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में छात्र छात्राओं के सहयोग से प्रचलित गतिविधियां क्रियान्वित करने के लिए के लिए छात्र संसद का गठन किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रकाश वीर आर्य ने कहा कि विद्यालय में होने वाली विभिन्न गतिविधियों का संचालन छात्र संसद के तहत छात्र-छात्राओं के सहयोग से किया जाता है। जिसके चलते छात्र-छात्राओं को अलग-अलग दायित्व दिए जाने का प्रावधान है। छात्र संसद के तहत बहिन कशिश प्रधानमंत्री, शिवानी उपप्रधानमंत्री, कुनाल सेनापति, मानवी चौहान उपसेनापति, अंशिका तुल्सयान प्रार्थना सभा मंत्री, भूमिका अग्रवाल अनुशासन मंत्र...