रिषिकेष, दिसम्बर 18 -- विद्या भारती द्वारा संचालित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज आवास विकास ऋषिकेश में प्री-बोर्ड परीक्षाएं प्रारंभ हो गई हैं। इस वर्ष हाईस्कूल के 245 तथा इंटरमीडिएट के 170 पंजीकृत विद्यार्थी प्री-बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित हो रहे हैं। गुरुवार को परीक्षा के शुभारंभ पर विद्यालय के प्रधानाचार्य उमाकांत पंत ने परीक्षा कक्षों का निरीक्षण किया और छात्र-छात्राओं को अनुशासन, आत्मविश्वास एवं पूर्ण मनोयोग से परीक्षा देने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने विद्यार्थियों से उत्कृष्ट प्रदर्शन कर मेरिट सूची में स्थान बनाने तथा ऋषिकेश आवास विकास का नाम गौरवान्वित करने का आह्वान किया। विद्यालय के गृह परीक्षा प्रभारी रामगोपाल रतूड़ी ने बताया कि प्रथम दिवस हाईस्कूल का हिंदी विषय तथा इंटरमीडिएट का अंग्रेजी विषय का प्रश्नपत्र संपन्न हुआ। यह प्र...