मुंगेर, मई 16 -- मुंगेर, एक संवादाता। सीबीएसई द्वारा आयोजित वर्ष 2025 की दसवीं एवं बारहवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा में सरस्वती विद्या मंदिर (पुरानीगंज), मुंगेर के छात्र-छात्राओं के उत्कृष्ट सफलता पर विद्यालय में समारोह आयोजित कर छात्र छात्राओं को पुरस्कृत कर सम्मानित किया। विद्यालय के सचिव अशोक कुमार ने कहा कि हम जैसा सोचते और परिश्रम करते हैं, सफलता हमें उसी के अनुरुप मिलती है। जीवन में अनुशासन, पढ़ाई के प्रति सच्ची निष्ठा और लगन से सफलता अवश्य मिलती है। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय कुमार सिंह ने कहा कि उत्कृष्ट सफलता छात्र-छात्राओं के सतत परिश्रम का परिणाम है। इस सफलता में गुरुजनों के साथ-साथ माता-पिता का भी महत्वपूर्ण योगदान है। माता-पिता अपने सुख का त्याग कर बच्चों के विकास के लिए पूर्ण समर्पण के साथ पढ़ाई में सहयोग देते ...