मुंगेर, नवम्बर 18 -- मुंगेर, निज प्रतिनिधि। सरस्वती विद्या मंदिर, मुंगेर के प्राथमिक खंड के कक्षा अरुण, उदय एवं प्रभात के छात्रों का शैक्षणिक भ्रमण कंपनी गार्डेन और जयप्रकाश उद्यान कराया गया। छात्रों ने वहां विभिन्न प्रकार के पेड़-पौधों को देखा। शिक्षक ने उन्हें पेड़-पौधों के लाभ और उसके उपयोगिता के बारे में जानकारी दी। वहां बच्चों के लिए खेल प्रतियोगिता का भी आयोजन कराया गया। बच्चों ने म्यूज़िकल चेयर, बैलून फोड़ना एवं गेंद को पहले टोकरी में डालना आदि खेल का आनंद लिया। खेल में जीतने वाले बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया। बच्चों ने अपने सहपाठियों के साथ बैठकर भोजन भी किया। विद्यालय के सचिव अशोक कुमार ने कहा कि शैक्षणिक भ्रमण से बच्चों को व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त होता है। बच्चे एक दूसरे के साथ मिलकर काम करना और सहयोग करना सीखते हैं। प्रधानाचा...