रामपुर, जुलाई 27 -- समोदिया। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी सरस्वती विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रुस्तमनगर छपर्रा में किशोर एवं तरुण वर्ग तथा बाल वर्ग की छात्राओं का आचार्य शिक्षक की देखरेख में प्रधानाचार्य पंडित विनोद कुमार मिश्रा की प्रेरणा से मेहंदी प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में छात्राओं ने भाग लिया। निर्णायक अतिथि डॉक्टर मोनिका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्वार ने प्रथम द्वितीय एवं तृतीय प्राप्त करने वाली छात्राओं का निर्णय किया।जिसमें किशोर एवं तरुण वर्ग में कुमारी मनीषा प्रथम कक्षा द्वादश कुमारी शिवानी कक्षा दशम एवं कंगना गुप्ता कक्षा नया मां ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बाल वर्ग में कुमारी शाधिका कक्षा अष्टम प्रथम स्थान पर रही,वही कुमारी रिफा बी कक्षा अष्टम द्वितीय स्थान एवं कुमारी नंदिनी कक्षा अष्टम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया...