बिजनौर, जनवरी 1 -- नूरपुर। सरस्वती विद्यामंदिर इंटर कॉलेज में महिला शप्तशक्ति संगम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बुद्धवार की अपराह्न सरस्वति विद्यामंदिर इंटर कॉलेज में डा निर्देश चौहान प्राचार्या आरजीएनपी डिग्री कालिज ताजपुर की अध्यक्षता व विद्यालय की महिला आचार्यो के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डोली त्यागी, विशिष्ट अतिथि मंजू त्यागी नगर प्रमुख शांति कुंज महिला मण्डल चांदपुर, मुख्य वक्ता अर्चना वर्मा चांदपुर एवं उपासना शर्मा दारानगर गंज ने अपने अलग अलग सम्बोधन में कार्यक्रम के उद्‌देशय समृद्ध भारत के लिए महिलाओं में सप्तशक्ति श्री, वाक, स्मृति, मेधा, धृति, क्षमा, कीर्ति को जागृत करने की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। वक्तव्यों में बताया कि श्री 'श्री' का अर्थ है लक्ष्मी, धन व संपत्ति। यह केवल समुचित साधनों से ही आना चाहिए तभी संत...