बिजनौर, नवम्बर 28 -- नूरपुर। सरस्वती विद्यामंदिर इंटर कॉलेज में वार्षिक निरीक्षण को पहुंची टीम का प्रधानाचार्य पूरन सिंह ने स्वागत किया।गुरुवार को आज सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज के वार्षिक निरीक्षण प्रारम्भ हुआ। वार्षिक निरीक्षण के अवसर पर बाहर से आयी तीन सदस्ययी आचार्यो की आगन्तुक टीम का प्रधानाचार्य व विद्यालय परिवार द्वारा तिलक लगाकर व कलावा बांधकर स्वागत किया गया। निरीक्षक टीम के रामकरन दक्ष ने मंच के माध्यम से "प्यासा कौआ" की बोधकथा सभी विद्यार्थियों को सुनाकर उनसे दस प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने का आवाहन किया। अंत में सरस्वती विद्यामंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य पूरन सिहँ ने सभी निरीक्षको को पटका पहनाकर उनका आभार व्यक्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...