उन्नाव, दिसम्बर 6 -- सोहरामऊ, उन्नाव। संवाददाता सरस्वती मेडिकल कॉलेज में एएनएम सेकेंड ईयर की छात्रा द्वारा मेडिकल सुपरिटेंडेंट पर लगाए गए बैड टच के आरोप ने शनिवार को बवंडर खड़ा कर दिया। छात्रा को कथित तौर पर धमकाकर कॉलेज से बाहर निकाले जाने के बाद गुस्साए छात्र-छात्राओं ने कॉलेज को रणक्षेत्र बना दिया। नारेबाजी, धक्का-मुक्की, झड़प और अफरा-तफरी के बीच हालात इतने बिगड़े कि छह थानों की फोर्स बुलानी पड़ी। पीड़ित पक्ष, मेडिकल सुपरिटेंडेंट की ओर से एक-दूसरे के खिलाफ तहरीरें दी गईं, जिसके बाद मामला शांत कराने के लिए विशाखा कमेटी गठित की गई। छात्रों की नारे लगाते हुए वीडियो भी वायरल हो रहे हैं। अजगैन थाना क्षेत्र के एक गांव की 17 वर्षीय किशोरी सोहरामऊ स्थित सरस्वती मेडिकल कॉलेज सोहरामऊ में एएनएम सेकेंड ईयर की छात्रा है। छात्रा के मुताबिक, 17 नवंबर...