हापुड़, अक्टूबर 12 -- विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर अनवरपुर स्थित सरस्वती कॉलेज ऑफ नर्सिंग द्वारा एक वॉकाथॉन का आयोजन किया गया। जिसमें स्टूडेंट्स ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इसका विषय मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता एवं सामुदायिक सहभागिता के माध्यम से स्वस्थ जीवन का संदेश देना था। नेशनल हाईवे-09 पर स्थित सरस्वती मेडिकल कॉलेज में वॉकाथॉन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना, भावनात्मक कल्याण को प्रोत्साहित करना और समुदाय में मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं के महत्व को रेखांकित करना था। इस अवसर पर एक रैली का आयोजन किया गया। जो रामलीला मैदान से लेकर एसआईएमएस गेट, पिलखुवा तक आयोजित हुई। इस वर्ष विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस का विषय था सेवाओं तक पहुंच आपदाओं और आपात स्थितियों में मानसिक स्वास्थ्य। विश्व मानसि...