उन्नाव, जनवरी 24 -- नवाबगंज। सरस्वती मेडिकल कॉलेज, नवाबगंज में उत्तर प्रदेश दिवस एवं राष्ट्रीय मतदाता दिवस का संयुक्त आयोजन सोमवार को उत्साह और गरिमा के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के प्राचार्य डॉ. आरएन श्रीवास्तव ने दीप प्रज्वलन कर किया तथा लोकतंत्र में मतदान की भूमिका पर प्रकाश डाला। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर छात्र-छात्राओं और संकाय सदस्यों ने लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान करने की शपथ ली। विद्यार्थियों ने मतदान के महत्व पर आख्यान प्रस्तुत कर अपने अधिकारों एवं जिम्मेदारियों के प्रति जागरूकता का संदेश दिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अंजलि गुप्ता ने किया। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. श्वेतांक अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में चिकित्सक, संकाय सदस्य और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...