शामली, जनवरी 15 -- शहर के सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में मकर संक्रांति का पर्व श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य रविंद्र कुमार एवं संजीव कुमार द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया। प्रधानाचार्य रविंद्र कुमार ने कहा कि यह पर्व समरसता, सद्भावना और सामाजिक एकता का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि मकर संक्रांति संघ के पांच प्रमुख पर्वों में से एक है और इसे दान, त्याग व समन्वय की भावना के साथ मनाया जाना चाहिए। संजीव कुमार ने मकर संक्रांति पर्व के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सभीं को इसकी परंपरा और सांस्कृतिक महत्व से अवगत कराया। इसके उपरांत खिचड़ी के प्रसाद का वितरण किया गया। कार्यक्रम में संदीप कुमार, कविता रानी, अनीता रानी, अमित कुमार, रवि कुमार, गीता रानी, कपिल कुमार, दिव्या रानी, मोनिका...