शामली, दिसम्बर 23 -- शहर के सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में बाल संस्कार विभाग के तत्वावधान में तुलसी पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अतिथि अमित शर्मा ने तुलसी पूजन दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए तुलसी की महिमा और उसके औषधीय व आध्यात्मिक गुणों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक परिवार को अपने घर में तुलसी का पौधा लगाकर नियमित पूजन और सेवन करना चाहिए, जिससे लौकिक और आध्यात्मिक दोनों प्रकार के लाभ प्राप्त होते हैं। तुलसी आयु, आरोग्य और पुष्टि प्रदान करती है। इसके दर्शन से पापों का नाश, स्पर्श से पवित्रता, प्रणाम से रोगों का निवारण और सींचने से नारकीय योनियों से रक्षा होती है। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय परिवार ने श्रद्धाभाव से तुलसी पूजन किया और तुलसी माता की परिक्रमा की। प्रधानाचार्य रविंद्र कुमार, स...