पूर्णिया, नवम्बर 20 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। सरस्वती बालिका विद्या मंदिर में गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि चिकित्सक डा ए के गुप्ता को सचिव वीरेन्द्र मेहता ने अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर डा एके गुप्ता ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में अनुशासन,कठिन परिश्रम, सकारात्मक सोच को लेकर चलने वाले हमेशा सफल रहते हैं। आधुनिक दौर में स्वास्थ्य जागरुकता के लिए नियमित व्यायाम, संतुलित आहार एवं स्वच्छता पर जोर देने के लिए जागरुक किया गया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका सरोज कुमारी, मनोज कुमार गुप्ता, सुमित कुमार, शंभू कुमार आदि शिक्षक मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...