नालंदा, फरवरी 7 -- नालंदा में एक दुकान के मालिक के लिए सीसीटीवी कैमरा लगाना परेशानी का सबब बन गया है। फायरिंग और पथराव का वीडियो वायरल होने पर न्हें धमकी दी जा रही है। सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के दौरान हो रही फायरिंग का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया जो अब सोशल मीडया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने हथियार लहराने और पत्थरबाजी तथा धमकी देने के आरोप में 19 के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज किया है। सभी आरोपी फरार हैं। वायरल वीडियो दीपनगर थाना इलाके के तुंगी पंचायत के कल्याणपुर गांव का बताया जा रहा है। इसकी सत्यता की पुष्टि लाइव हिन्दुस्तान नहीं करता है। वायरल एक वीडियो में कुछ युवक दोनों हाथ में कट्टा लेकर डांस करते हुए दिख रहा हैं। एक वीडियो में राइफल से फायरिंग करते तो एक वीडियो में घरों की छत से कुछ लोग पथराव करते दिख रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायर...