साहिबगंज, फरवरी 7 -- साहिबगंज। सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के बाद यहां गंगा घाटों पर जहां-तहां अवशिष्ट बिखरे पड़े हैं। हालांकि आसपास के लोगों ने बताया कि सुबह नगर परिषद के कर्मियों ने कुछ ढांचे को पानी से निकाल कर ट्रैक्टर से लेते गए हैं। बताया है कि शुक्रवार को भी इसे लेकर घाट पर सफाई अभियान चलेगा। दरअसल, गंगा में प्रतिमा विसर्जन को लेकर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने कई दिशा-निर्देश दिए हैं। इन दिशा-निर्देशों के मुताबिक, गंगा में प्रतिमा विसर्जन करने पर पाबंदी है। गंगा और उसकी सहायक नदियों में प्रतिमा विसर्जन पर प्रतिबंध लगाने का आदेश स्वच्छ गंगा राष्ट्रीय मिशन (एनएमसीजी) ने दिया है। इधर, गंगा घाट पर प्रतिमा विसर्जन को लेकर की गई व्यवस्था के बावजूद काफी संख्या में अवशिष्ट गंगा में प्रभावित होते देखा गया। संत जेवियर्स स्कूल घाट के सामने ग...