लखीसराय, जनवरी 28 -- लखीसराय, कार्यालय संवाददाता। सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के दौरान किऊल गायत्री मंदिर के समीप सोमवार की रात एक हादसे में युवक की मौत हो गई। विसर्जन जुलूस के दौरान डांस करने के क्रम में एक युवक अचानक गिर पड़ा। दुर्भाग्य रहा कि इसी दौरान ट्रैक्टर चालक ने बिना देखे वाहन को आगे बढ़ा दिया, जिससे ट्रैक्टर का अगला चक्का युवक के सिर पर चढ़ गया। हादसा इतना भयावह था कि युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना सोमवार की रात करीब 8 बजे की बताई जा रही है। इधर घटना के बाद विसर्जन की प्रक्रिया को तत्काल समाप्त कर आनन-फानन में प्रतिमा को विसर्जित कर दिया गया और ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और मंगलवार की रात ही शव को किऊल थाना लाया गया। पुलिस द्वारा ...