लखीसराय, फरवरी 8 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि।हलसी थाना क्षेत्र के पूर्वी गिद्धा गांव में शुक्रवार को सरस्वती माता प्रतिमा विसर्जन के दौरान मारपीट की घटना में पिता पुत्र सहित पांच लोग के घायल होने का मामला सामने आया है। जिन्हें इलाज के लिए हलसी सीएससी में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद दो पीड़ित की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए लखीसराय सदर अस्पताल रेफर किया गया। पहचान स्व कमलेश्वरी राय के 50 वर्षीय पुत्र विनोद राय उनके 22 वर्षीय पुत्र संतोष कुमार, अरुण भगत के 22 वर्षीय पुत्र नीरज कुमार, कपिलदेव राय के 42 वर्षीय पुत्र विशम्भर राय एवं उनके 19 वर्षीय पुत्र विवेक राय के रूप में हुई है। विनोद राय एवं नीरज कुमार को गंभीर स्थिति में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है। इमरजेंसी वार्ड में ऑन ड्यूटी तैनात चिकित्सक ने...