जमुई, फरवरी 7 -- बरहट, निज संवाददाता मलयपुर थाना क्षेत्र के सुगियाटांड नरसौता के पास बुधवार की देर रात सरस्वती प्रतिमा का विसर्जन कर लौट रहे ट्रैक्टर ने पलटी मार दिया जिस कारण उसमें सवार तीन युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई जबकि तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक की पहचान प्रकाश तांती ( 20) पिता सुनील तांती तथा लिट्टो यादव उर्फ रोहित यादव पिता कामो यादव दोनों ग्राम नरसोता सुगियाटांड,थाना मलयपुर जबकि तीसरे युवक की पहचान डीजे आपरेटर बब्लू पासवान ( 26) पिता छेदी पासवान, सदर थाना क्षेत्र के भजौर गांव के रूप में की गई है। वहीं घायल की पहचान ट्रैक्टर चालक साकिंद्र यादव पिता कैलाश यादव ( 28) तथा अजीत तांती पिता डब्ली तांती दोनों सुगियाटांड नरसौता जबकि तीसरा सूरज पासवान भजौर बताया गया है।सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए प...