वाराणसी, जनवरी 21 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। शहर में इस साल सरस्वती प्रतिमाएं अस्थायी कुंडों में विसर्जित की जाएंगी। नगर निगम प्रशासन ने कुंडों को तैयार कराया है। बुधवार को स्मार्ट सिटी कार्यालय में बैठक के दौरान महापौर अशोक कुमार तिवारी ने वसंत पंचमी और महाशिवरात्रि को लेकर बैठक में जरूरी निर्देश दिए। अधिकारियों को पूजा पंडालों के पास बेहतर सफाई के साथ महाशिवरात्रि से पहले शिव मंदिरों के पास सड़कों, गलियों की मरम्मत, निर्माण का निर्देश दिया है। पूजा समितियों और संचालकों के साथ समन्वय बनाकर काम करने को कहा गया है। महाशिवरात्रि पर शिवालयों में भीड़ के मद्देनजर सड़कों को दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया। महापौर ने मुख्य अभियंता आरके सिंह से कहा कि शिवालयों वाले मार्गों की मरम्मत और स्ट्रीट लाइट को ठीक कराया जाए। बैठक में नगर आयुक्त हिमां...