बलिया, अप्रैल 27 -- रसड़ा, हिन्दुस्तान संवाद। नागाजी सरस्वती विद्या मंदिर (अखनपुरा-रसड़ा) में शनिवार को सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। इसमें गोरखपुर में आयोजित सरस्वती प्रतिभा खोज परीक्षा 2025 में शानदार प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संघचालक डॉ. रामबाबू व विशिष्ट अतिथि संघ के जिला प्रचारक सर्वेंद्र ने कक्षा पांच और आठ के प्रतिभाशाली छात्रों में निखिल यादव, आदर्श तिवारी, हर्षराज, कृष्णा गुप्त, प्रत्युष गुप्त, आयुष यादव, सूरज प्रताप सिंह को प्रमाण पत्र व ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं बच्चों में प्रतिभा, आत्मविश्वास व नेतृत्व क्षमता का विकास करती है। उन्होंने छात्रों को अपने लक्ष्य के प्रति दृढ़ संकल्पित रहने क...