कटिहार, जनवरी 24 -- वसंत पंचमी पर ज्ञान की देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना की कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि सूर्योदय की पहली किरण के साथ शुक्रवार को पंचमी तिथि का शुभारंभ हुआ और कटिहार सरस्वती भक्ति के रंग में रंग गया। सुबह 6:36 बजे जैसे ही सूर्य उदित हुआ, मंदिरों, घरों और पूजा पंडालों में शंखनाद, घंटियों और सरस्वती वंदना की स्वर-लहरियां गूंज उठीं। चर, लाभ और अमृत के शुभ चौघड़िया मुहूर्त में सुबह 6:36 बजे से 10:40 बजे तक श्रद्धालुओं ने पूरे विधि-विधान से मां सरस्वती की आराधना की। सुबह 7:17 से 10:30 बजे के बीच पूजन का विशेष महत्व रहा, जिसमें भक्तों की आस्था उमड़ पड़ी। पीले वस्त्रों में सजे श्रद्धालु शहर की गलियों से लेकर गांव के आंगन तक पीले वस्त्रों में सजे श्रद्धालु, हाथों में पुष्प, कलम और ग्रंथ लिए ज्ञान की देवी से विद्या, बुद्धि और उज्ज्...