पटना, जनवरी 23 -- विधानसभा अध्यक्ष डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि सरस्वती पूजा केवल एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं है, बल्कि यह ज्ञान, विवेक और संस्कारों के प्रति हमारी श्रद्धा का प्रतीक है। हमारी कामना है कि मां सरस्वती सभी को ज्ञान से समृद्ध करें, जिससे हम अपना और राष्ट्र का उज्ज्वल भविष्य गढ़ सकें। विधानसभा अध्यक्ष ने शुक्रवार को वसंत पंचमी पर विधानसभा विस्तारित भवन स्थित पुस्तकालय में अधिष्ठापित मां सरस्वती की प्रतिमा की विधिवत पूजा-अर्चना की। डॉ. प्रेम ने कहा कि आज के इस तेजी से बदलते युग में शिक्षा केवल डिग्री प्राप्त करने तक सीमित नहीं है। सच्ची शिक्षा वही है जो हमें सही और गलत में अंतर करना, मानवीय मूल्यों को अपनाना और समाज के प्रति उत्तरदायी नागरिक बनना सिखाए। इस पावन अवसर पर हम सभी यह संकल्प लें कि हम ज्ञान का सदुपयोग करेंगे, निरंतर सीखते ...