चतरा, जनवरी 31 -- मयूरहंड, प्रतिनिधि। मयूरहंड थाना परिसर में सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी अमित कुमार ने किया। बैठक में प्रखंड के जनप्रतिनिधि, समाजसेवी और कई बुद्धिजीवी लोग शामिल हुए। इस दौरान उपस्थित लोगों से अपील किया गया कि सरस्वती पूजा को लेकर क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था कायम रखना अति आवश्यक है। इसको लेकर प्रशासन अपने पैनी नजर बनाए रखेगी। बैठक के दौरान निर्णय लिया गया कि पूजा के दौरान डीजे साउंड पर प्रतिबंध रहेगा, अगर बजाया गया तो उच्च ध्वनि से नहीं बजाए जाएंगे। निर्धारित समय से प्रतिमा का विसर्जन करना होगा। अवैध शराब पर रोक रहेगा । इसके अलावा अन्य कई बिंदुओं पर चर्चा किया गया। मौके पर रामभरोस यादव, मुखिया रामनाथ यादव, मनोज यादव, जमील अख्तर, मुस्लिम अंसारी, श्री यादव, हरि ठाकुर, सूर्यदे...