घाटशिला, फरवरी 1 -- सरस्वती पूजा व शबे बारात को लेकर थाना परिसर में थाना प्रभारी अनुज कुमार सिंह और सीओ ऋषिकेश मरांडी की उपस्थिति में शांति समिति की बैठक हुई। इसमें अधिकारियों ने सबसे पहले शांति समिति के सदस्यों से समस्याओं व अन्य मामलों को लेकर चर्चा की। इस दौरान पारूलिया पंचायत के ग्राम प्रधान और पूर्व मुखिया अशोक सोरेन ने बताया कि क्षेत्र में सबसे बड़ी सरस्वती पूजा यहीं होती है। यहां पांच दिनों तक आयोजन होता है। इसको लेकर प्रशासन सहयोग करें, क्योंकि यहां काफी भीड़ होती है। इस पर थाना प्रभारी ने आश्वस्त किया कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूजा कमेटी को सहयोग किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरस्वती पूजा को लेकर उचित प्रबंध किए जाएंगे। उन्होंने शब-ए-बारात को लेकर जानकारी ली। इस दौरान नसीम बक्श ने बताया कि यह त्योहार शाम को घर एवं मस्जिदों में मन...