भागलपुर, फरवरी 2 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता सरस्वती पूजा और विसर्जन के दौरान सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था रहेगी। इसको लेकर मुख्यालय भी गंभीर है। भागलपुर सहित राज्य के विभिन्न जिलों में इस दौरान अतिरिक्त बलों की प्रतिनियुक्ति रहेगी। इस दौरान 24 जिलों में तीन हजार अतिरिक्त होमगार्ड जवानों की प्रतिनियुक्ति होगी। भागलपुर में दो सौ, मुंगेर, गया, सीतामढ़ी और सिवान में भी दो-दो सौ होमगार्ड जवानों की प्रतिनियुक्ति रहेगी। पटना में इस दौरान तीन सौ, नवादा में सौ, रोहतास में डेढ़ सौ, कटिहार और बेगूसराय में सौ, खगड़िया और अररिया में 50-50 होमगार्ड जवान प्रतिनियुक्त किए जाएंगे। होमगार्ड जवानों के अलावा 2625 पीटीसी प्रशिक्षु सिपाही भी प्रतिनियुक्त किए जाएंगे। 40 जिलों में उनकी प्रतिनियुक्ति की जाएगी। भागलपुर में सौ पीटीसी प्रशिक्षु सिपाही प्रतिनियुक्त हों...