रामगढ़, जनवरी 24 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। रामगढ़ शहर सहित पूरे जिले में विद्या, बुद्धि और वाणी की देवी मां सरस्वती की पूजा शुक्रवार को पूरे श्रद्धा, आस्था और उल्लास के साथ हुई। बसंत पंचमी के पावन अवसर पर स्कूलों, कॉलेजों और निजी शिक्षण संस्थानों में विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया। सुबह से ही मंदिरों और पूजा पंडालों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी, वहीं विद्यार्थियों में इस पर्व को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला। - शिक्षण संस्थानों में गूंजे भजन और वंदना शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक के स्कूलों में मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर विधि-विधान से पूजा की गई। कई शिक्षण संस्थानों में विद्यार्थियों की ओर से सरस्वती वंदना, भजन-कीर्तन और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। बच्चों ने पीले वस्त्र धारण कर पूजा में भाग लिया। शिक्षकों ने विद्यार...