औरंगाबाद, जनवरी 24 -- दाउदनगर में सरस्वती पूजा को लेकर पूरे क्षेत्र में उत्साह, उमंग और भक्तिमय वातावरण देखने को मिला। मुहूर्त के अनुसार वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मां सरस्वती की विधिवत पूजा-अर्चना की गई। मां की प्रतिमाओं के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों, कोचिंग सेंटरों एवं छोटे-छोटे पूजा पंडालों में मां सरस्वती की आकर्षक प्रतिमाएं स्थापित की गईं। विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों ने श्रद्धापूर्वक मां के चरणों में शीश नवाकर विद्या, बुद्धि और सफलता का आशीर्वाद मांगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...