बक्सर, जनवरी 31 -- पूजा पंडाल और विसर्जन जुलूस में डीजे बजाने की मनाही नियमों का उल्लंघन करनेवालों पर होगी कानूनी कार्रवाई फोटो संख्या- नावानगर, एक संवाददाता। 03 फरवरी को सरस्वती पूजा धूमधाम से मनाई जाएगी। इसको लेकर सिकरौल थाना परिसर में शुक्रवार को शांति समिति की बैठक की गई। थानाध्यक्ष बिरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में थाना क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, पूजा समितियों के सदस्य एवं गणमान्य लोगों ने भाग लिया। थानाध्यक्ष ने लोगों से सरस्वती पूजा शांतिपूर्वक मनाने की अपील की। समिति के सदस्यो को बताया गया कि सरस्वती पूजा के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य है। लाइसेंस 31 जनवरी तक निर्गत किया जाएगा। थानाध्यक्ष ने स्पष्ट कहा कि पूजा के दौरान पंडालों में और विसर्जन जुलूस में डीजे नहीं बजेगा। जुलूस में धारदार हथियार नहीं रखेंगे। नियमों का उल्लंघन...