भागलपुर, जनवरी 28 -- नाथनगर। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि सरस्वती पूजा को लेकर सोमवार को नाथनगर इंस्पेक्टर राजीव रंजन सिंह की अध्यक्षता में थाने में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि बिना लाइसेंस लिए किसी भी इलाके में प्रतिमा स्थापित नहीं होगी। लाइसेंस लेने की अंतिम तिथि एक फरवरी तय की गई है। समिति के लोगों को लाइसेंस लेने का फॉर्म नाथनगर थाना से उपलब्ध होगा। इंस्पेक्टर ने बताया कि विसर्जन के दौरान डीजे बजाने की अनुमति नहीं होगी। विसर्जन की अंतिम तिथि पांच फरवरी तक निर्धारित की गई है। मौके पर महामंत्री देवाशीष बनर्जी, जियाउर रहमान, पार्षद मनीष यादव, जाबिर अंसारी, सैफुल्लाह, नेजाहत अंसारी, भवेश यादव, शाने अब्दुल करीम, संजय कुमार यादव, नीलम देवी, अय्याज अली, जुम्मन अंसारी, कलीमउद्दीन मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान क...