मुंगेर, जनवरी 29 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। मंगलवार को हवेली खड़गपुर थाना में सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा ने अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि 6 फरवरी तक सभी प्रतिमाओं का विसर्जन अनिवार्य रूप से करने का निर्देश दिया। पूजा के दौरान शांति और सौहार्द में खलल डालने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। डीजे पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। जो भी पूजा समिति डीजे बजाते धरे जाएंगे उनपर और डीजे संचालकों पर कार्रवाई की जाएगी। प्रतिमा स्थापित करने वाले संस्था या विद्यालय के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा। उन्होंने कहा कि लाइसेंस प्राप्त करने के लिए पूजा समिति या संस्था को दस सदस्यों का आधार कार्ड और नाम उपलब्ध कराना अनिवार्य होगा। पूजा के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या शराब सेवन करते पाए गए व्यक...