खगडि़या, जनवरी 30 -- चौथम । एक प्रतिनिधि थाना परिसर में बुधवार को सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक की गई। इस दौरान सरस्वती पूजा में लाइसेंस की अनिवार्यता बताई गई। तथा डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रखने की बात कही गई। बैठक में चौथम बीडीओ मो मिन्हाज अहमद ने उपस्थित लोगों से कहा कि शांतिपूर्ण माहौल में सरस्वती पूजा मनाएं। अफवाहों पर ध्यान नहीं दें। वहीं सीओ रवि राज ने कहा कि डीजे बजाने पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा। अगर डीजे बजाने की बातें सामने आएगी तो डीजे संचालकों पर कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि बैठक में थाना के एसआई संतोष कुमार ने कहा कि सरस्वती पूजा के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य है। अगर बिना लाइसेंस का सरस्वती पूजा मनाया जाएगा तो वैसे लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई किया जाएगा। इधर बताया कि असमाजिक तत्वों पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी। पूजा के ...