मुजफ्फरपुर, जनवरी 29 -- औराई, एसं। थाना परिसर में सीओ गौतम कुमार सिंह की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। उन्होंने कहा कि पूजा समिति को लाइसेंस लेना अनिवार्य है। थानाध्यक्ष राजा सिंह ने बताया कि डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। डीजे बजाने की सूचना मिली तो पूजा समिति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। उन्होंने कहा कि संदिग्ध गतिविधि दिखने पर मोबाइल नंबर 9431822340 पर सूचना के तुरंत बाद पुलिस पहुंच जाएगी। सीओ ने कहा कि पूजा के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम रहेगा। उन्होंने पूजा समिति व पंचायत प्रतिनिधियों से पूजा के दौरान शांति व्यवस्था पर विशेष नजर रखने की अपील की। इस मौके पर दारोगा सनोवर प्रवीण, प्रमुख प्रतिनिधि साकेत सुमन, जिप प्रतिनिधि रवींद्र मंडल, प्रमोद चौधरी, उपप्रमुख पप्पू साह, जदयू अध्यक्ष बेचन महतो, गजनफर हुसैन...