सीवान, जनवरी 31 -- नौतन, एक संवादाता। थाना परिसर में बुधवार को थानाध्यक्ष उमेश कुमार पासवान की अध्यक्षता में सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों एवं पूजा समिति सदस्यों को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष ने कहा कि क्षेत्र में किसी भी पूजा पंडाल से लेकर विसर्जन जुलूस तक डीजे व ऑर्केस्ट्रा पर पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। पूजा पंडाल में इस तरह की गतिविधियां पाई जाएंगी, उसके विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी। वहीं, डीजे संचालकों के डीजे को जब्त कर उनके विरुद्ध भी उचित कार्रवाई की जाएगी। सरस्वती पूजा को लेकर क्षेत्र के सभी गांवों में पूजा पंडाल बनाकर मां सरस्वती की पूजा - अर्चना के दौरान डीजे का प्रचलन ज्यादा जोरों पर चलता है। वहीं विसर्जन जुलूस में ऑर्केस्ट्रा और डीजे आद...