सीवान, फरवरी 1 -- दरौंदा, एक संवाददाता। सरस्वती पूजा में शांति व्यवस्था को लेकर थाना परिसर में शुक्रवार को शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में उपस्थित प्रखंडवासी और पूजा कमेटी के सदस्यों से सरस्वती पूजा को लेकर क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने की अपील की गई। बैठक में थानाध्यक्ष छोटन कुमार ने कहा कि सरस्वती पूजा में डीजे और ऑर्केस्ट्रा पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा। पूजा कमेटी को पूजा पंडाल को लेकर प्रशासनिक अनुमति लेनी होगी। अनुमति के लिए दिए जाने वाले आवेदन में कमेटी के सदस्यों का नाम व विसर्जन का रूट चार्ट दर्शाना आवश्यक है। विसर्जन के दौरान भी डीजे पर प्रतिबंध रहेगा। बैठक में सीओ पूनम दीक्षित ने कहा कि हर हाल में सभी पूजा समिति का लाइसेंस लेना है। सोशल मीडिया पर किए जाने वाले पोस्ट पर भी नजर रखी जाएगी। डीजे संचालको के साथ भी बैठक की जाएग...