सीवान, जनवरी 30 -- बड़हरिया, एक संवाददाता । थाना परिसर में सरस्वती पूजा और शब्बे बारात पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता थाना अध्यक्ष सह इंस्पेक्टर रूपेश कुमार वर्मा और सीओ सरफराज अहमद ने संयुक्त रूप से की। बैठक में एसडीपीओ अजय सिंह और एसडीओ सुनील कुमार ने सरस्वती पूजा और शब्बे बारात को शांतिपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की। एसडीओ सुनील कुमार ने कहा कि डीजे और अश्लील गाने पर प्रतिबंध रहेगा। वहीं पूजा समिति को लाइसेंस लेना जरूरी है। विसर्जन और जुलूस की रूट की चर्चा की गई। पूजा समिति के सदस्यों से पूजा की स्थिति की जानकारी ली। लाइसेंस को लेने की अपील करते हुए पूजा को शांति पूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की। स्थानीय लोगों से पर्व को लेकर आवश्यक जानकारी ली। बैठक में विसर्जन में युवाओं को समझाते हुए कहा कि आप विसर्जन...