गोपालगंज, जनवरी 19 -- कटेया, एक संवाददाता। स्थानीय थाना परिसर में सोमवार को सरस्वती पूजा को लेकर थानाध्यक्ष ओमप्रकाश चौहान की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। जिसमें जनप्रतिनिधियों एवं पूजा समिति के सदस्यों से पूजा के साथ-साथ विसर्जन एवं अन्य कई मुद्दों पर चर्चा की गई। थानाध्यक्ष ने कहा कि सरस्वती पूजा शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए सभी का सहयोग आवश्यक है। आयोजन के लिए थाना से लाइसेंस लेना अनिवार्य होग। ,बिना लाइसेंस पूजा करने वालों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करना सभी पूजा समितियों की जिम्मेदारी होगी। पूजा व विसर्जन के दौरान डीजे,ऑर्केस्ट्रा पर पूर्ण प्रतिबंध है। मौके पर एसआई रामचन्द्र तिवारी, अवध किशोर प्रसाद, वशिष्ठ शर्मा, दिनेश मिश्र, सुनील गुप्ता,अखिलेश पाण्डेय ,सनी मिश्र आदि थे।

हिंद...