सुपौल, फरवरी 1 -- सुपौल, वरीय संवाददाता। सरस्वती पूजा को लेकर अनुमंडल स्तर पर अनुमंडल पदाधिकारी इंद्रवीर कुमार की अध्यक्षता में अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक अनुमंडल सभागार में हुई। एसडीएम ने सभी सदस्यों को सरकार द्वारा सरस्वती पूजा मनाया जाने के संबंध में जारी दिशा निर्देशों के बारे में जानकारी दी। बताया गया कि सरस्वती पूजा के अवसर पर डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा और कोई भी पूजा समिति यदि डीजे का उपयोग करता है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही जबरन चंदा वसूली की कोई घटना यदि प्रकाश में आती है तो जबरन चंदा वसूली करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही विसर्जन जुलूस पर पुलिस द्वारा विशेष रूप से मार्ग का सत्यापन करते हुए जुलूस के मार्ग पर नजर रखी जाएगी। एसडीपीओ आलोक कुमार ने शांति समिति के सदस्यों द्वारा बताया गया कि सुपौल मे...