कटिहार, जनवरी 28 -- डंडखोरा, संवाद सूत्र थाना प्रांगण में सरस्वती पूजा एवं शब ए बारात को लेकर थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार के अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई । बैठक में मुख्य रूप से अंचल पदाधिकारी सादी रऊफ, राजस्व अधिकारी चंदन कुमार स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे। बैठक में थाना अध्यक्ष ने कहा कि सभी पूजा पंडाल के समिति के सदस्य पूजा पंडाल का परमिशन प्राप्त कर लें। अत्यधिक साउंड वाले बाजा, डीजे पर प्रतिबंध रहेगा। पूजा पंडालों में अश्लील गाने नहीं बजाए जाएंगे। मूर्ति विसर्जन को लेकर स्पष्ट निर्देश दिया गया कि निर्धारित तिथि को ही सभी पूजा पंडाल के संचालक मूर्ति का विसर्जन करेंगे। अंचल पदाधिकारी सादी रऊफ ने कहा कि असामाजिक तत्वों एवं हुड़दंगयों पर पैनी नजर रहेगी। त्योहार को शांति और सौहार्द पूर्ण वातावरण में मनाए। ...