पूर्णिया, फरवरी 3 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। सरस्वती पूजा हो या फिर शिक्षक दिवस का अवसर हो, ऐसा अक्सर देखने को मिलता है कि छात्र युवा अश्लील गाना बजाकर अपना मनोरंजन करते हैं। हाल फिलहाल में सोशल मीडिया के माध्यम से कई ऐसे वीडियो वायरल हो चुके हैं, जिसमें छात्र अश्लील गाना बजा कर अपना मनोरंजन करते हुए नजर आते हैं। युवाओं के मन मष्तिस्क पर अश्लीलता का बढ़ रहे प्रभाव से समाज के प्रबुद्ध वर्ग जहां चिंतित है, वहीं वर्तमान समय में अश्लीलता के चलते युवाओं के इस भटकाव को रोकने की मुहिम में पूर्णिया की एक छात्रा अनु रानी जुट गई हैं। पिछले कई माह से जागरूकता अभियान पूर्णिया के विभिन्न चौक चौराहों पर चला रही हैं। इसी कड़ी में सरस्वती पूजा में अभद्र और अश्लील गाना नहीं बजाया जाए इसको लेकर अनु रानी पूर्णिया के विभिन्न चौक चौराहों पर एक तख्ती ...