पलामू, जनवरी 22 -- पंडवा। पलामू की एसपी के निर्देश पर गुरुवार को सरस्वती पूजा महोत्सव के दौरान सौहार्द बनाए रखने पर विमर्श किया गया। पंडवा थाना परिसर में गुरुवार को आयोजित शांति समिति की बैठक की अध्यक्षता एसआई चिंटू कुमार ने किया। पूजा पंडाल में लाईट का पूरा प्रबंध रखने, महिला और पुरुष के लिए अलग-अलग एंट्री और निकास द्वार रखने, लाउडस्पीकर या साउंड बॉक्स का वॉल्यूम कम रखने की जरूरत पर बल दिया गया। बैठक में अश्लील गाना बजाकर शराब के नशे में अमर्यादित आचरण करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने का भी निर्णय लिया गया। सभी आयोजकों से विसर्जन रूट, विसर्जन तारीख आदि की जानकारी लिखित रूप से थाना को देने का अनुरोध किया गया। पूर्व उप-प्रमुख चंदेश्वर मेहता, सामाजिक कार्यकर्ता अनुज सिंह, श्रीराम मेहता, मंटू विश्वकर्मा, राजा ठाकुर, रामप्रवेश सिंह आदि मौजूद ...