पटना, जनवरी 29 -- - संवेदनशील इलाकों में सीसीटीवी और ड्रोन से होगी निगरानी - जिलाधिकारी और एसएसपी ने अधिकारियों के साथ की बैठक पटना, प्रधान संवाददाता। सरस्वती पूजा पर जिले में 300 से अधिक दंडाधिकारी की तैनाती की जाएगी। डेढ़ हजार पुलिसबल तैनात रहेंगे। संवेदनशील इलाके में सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन से निगरानी होगी। बुधवार को डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह और एसएसपी अवकाश कुमार ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की। डीएम ने सभी एसडीएम और डीएसपी से कहा कि पिछले कई वर्षों में देखा गया है कि सरस्वती पूजा के दौरान दो गुटों में लड़ाई हो गई थी। कई जगहों पर तो हिंसक झड़प तक देखा गया है। ऐसे इलाकों या स्थान को चिह्नित कर पहले ही सुरक्षा के कड़े प्रबंध रखें। जिला नियंत्रण कक्ष में भारी संख्या में पुलिस बल और मजिस्ट्रेट रहेंगे, जो इलाके संवेदनशी...